व्यंग्य लेख , कहानी कविता का स्थानीय हिंदी पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन ।देश की धरती,जैन जाग्रति , जाग्रति हिंदी अख़बारों में व्यंग्य स्तम्भ लेखन ,शोकिया पुराने फ़िल्मी गीत गायन ,पेंटिंग , विगत कुछ वर्षों से दौड़ने का भी शोक लगा जिसमें २०२० में एक साल में बारह हाफ़ मेराथन सहित 1100 km दौड़ लगा ली ।एक मेराथन सहित कुल 16 हाफ़ मेराथन हो चुकी और कुल साढ़े तीन हज़ार किलोमीटेर की दौड़ पूरी हो चुकी है । स्काउटिंग में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार भी मिला ।
पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक हूँ। चिकित्सा सेवा में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है ।
No comments:
Post a Comment